PM Kisan 19th Installment: इन किसानों को नहीं मिलेंगी पीएम किसान की अगली किश्त, जाने नया अपडेट

दोस्तों अगर आप भर्ती की तैयारी कर रहे हैं या योजना का लाभ उठाना चाहते है और आप समय-समय पर इसी तरह की भर्ती & योजना के अपडेट पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kisan 19th Installment News: हमारी भारतीय सरकार भारत के हर नागरिक के लिए कई योजनाएं चला रही है जिसमें भारत के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है सरकार ने 2019 में इस योजना को शुरू किया था पीएम किसान सम्मान निधि योजना तहत किसानों को ₹6000 दिए जाते हैं जो साल में तीन बार किस्तों में मिलते हैं 

इस योजना में किसानों को 18 किश्त मिल चुकी है और अगली किस्त को फरवरी महीने में जारी होने की उम्मीद है लेकिन इस बीच सरकार की ओर से एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है इसकी जानकारी आपको आगे बताने वाले हैं तो बने रहिए हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक।

PM Kisan 19th Installment News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली 19th किश्त जारी होने वाली है और खबरों के अनुसार यह किश्त फरवरी महीने में जारी हो सकती है अब तक 18th किश्ते जारी हुई है और अब लाभार्थी किसान अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब इस पीएम किसान योजना को लेकर एक नया अपडेट जारी हुआ है 

इस अपडेट के अनुसार इन लगभग 10 हजार किसानों की अगली किस्त रोक दी जा सकती है दरअसल बिहार के 9903 किसानों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है इस कारण इन किसानों की अगली किश्त अटक सकती है बतादे की किसानों को 31 जनवरी तक का समय दिया गया है 

जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह ने बताया कि अब तक जिले के 2 लाख 37 हजार 476 किसानों में से 2 लाख 27 हजार 573 किसानों ने भारत सरकार के पोर्टल पर ई-केवाईसी करवाया है इसमें 9 हजार 903 किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं किया है 

अगर आप चाहते हैं आपको आपको इस योजना का लाभ मिलते रहे तोह आपको अपना ई-केवाईसी 31 जनवरी से पहले करदेना चाहिए आप इसे साइबर कैफे या वसुधा केंद्र से कर सकते हैं 

अगर आप ई-केवाईसी नहीं कर पाते हैं तो आपकी अगली किस्त की राशि रोक दी जाएगी जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं किया है उनकी लिस्ट आपको नीचे मिल जाएगी।

स्थानसंख्या
बिथान1005
शिवाजीनगर973
सिंघिया923
खानपुर836
मोरवा699
हसनपुर641
सरायरंजन599
विभूतिपुर592
उजियारपुर506
मोहिउद्दीनगर499
रोसड़ा414
कल्याणपुर396
समस्तीपुर371
विद्यापतिनगर311
वारिसनगर293
पूसा248
मोहनपुर207
पटोरी192
दलसिंहसराय111
ताजपुर87

Leave a Comment