India vs England: इंडिया और इंग्लैंड के बीच में पांच T-20 मैच की सीरीज चल रही है इस सीरीज का चौथा मैच पुणे में खेला जा रहा है इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था यह फैसला मैच के शुरू होते ही इंग्लैंड के लिए सही साबित हो रहा है। इंडिया टीम के 3 विकेट एक ही ओवर में गिर गए थे फिर रिंकू सिंह शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या ने कमाल कर दिया और दिया 181 रन का टारगेट।
INDIA TEAM Playing 11
- संजू सैमसन (WK)
- अभिषेक शर्मा
- सूर्यकुमार यादव (C)
- तिलक वर्मा
- हार्दिक पांड्या
- शिवम दुबे
- रिंकू सिंह
- अक्षर पटेल
- अर्शदीप सिंह
- रवि बिश्नोई
- वरुण चक्रवर्ती
IND Vs ENG 1st Innings Highlights
बल्लेबाजी करने पहुंची इंडिया टीम ने दूसरे ओवर में ही अपने तीन विकेट गवा दिए बतादे की इंग्लैंड के गेंदबाज साकिब ने एक ही ओवर में पहले संजू सैमसन को और दूसरी गेंद में तिलक वर्मा को और ओवर की अंतिम गेंद में सूर्य कुमार यादव का विकेट लिया साकिब बिना कोई रन दिए एक ही ओवर में तीन विकेट ले लिए।
इंडिया टीम 12 रन पर 3 विकेट गवा चुकी थी फिर रिंकू सिंह आए रिंकू और अभिषेक शर्मा ने मिल कर 32 बॉल में 45 रन बनाए इसके बाद अभिषेक शर्मा भी विकेट हो गए इसके बाद शिवम दुबे मैदान पर आते हैं और रिंकू और शिवम दुबे मिल कर 22 रन बनाते हैं
इंडिया टीम 79 रन पर थी फिर आदिल राशि के गेंद पर रिंकू सिंह भी आउट हुए रिंकू सिंह ने 26 बॉल पर 30 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। अब हार्दिक पंड्या मैदान पर आते हैं
अब हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे इन दोनों ने मिल कर 87 रन बनाए हार्दिक पंड्या ने 30 बॉल में 53 रन बनाए जिसमें 4 चौके और छक्के लगाए। वहीं शिवम दुबे मैच के अंतिम गेंद तक रहे और अंतिम गेंद में रन आउट हो गए बतादे की शिवम दुबे ने भी 53 रन 34 बॉल पर बनाए जिसमें शिवम ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।
इंडिया टीम 12 रन 3 विकेट गवा चुका था और अंत तक 181 रन पर 9 गवा दिए यह मैच लगभग इंडिया ही जीतेगा बतादे की इंग्लैंड ने आज तक कभी भी 180 से ऊपर का रन चेस नहीं किया है वैसे मैच अभी चल रहा है।