नमस्कार दोस्तों आईपीएल शुरू होते ही एक से बढ़कर एक मैच खेले जा रहे हैं जिसमें क्रिकेट प्रेमी का खूब मनोरंजन हो रहा है आज DC vs LSG के बीच आईपीएल 2025 का चौथा मैच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी कर लखनऊ ने 209 बनाए इसका पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल ने एक के बाद एक करके कई विकेट गवा दिए।
बतादे की दिल्ली कैपिटल ने अपनी बारी में पहले ओवर में ही 2 विकेट गवा दिए थे इसके बाद दिल्ली का पावरप्ले में 58 रन पर 4 विकेट गवा दिए थे इसके बाद अक्षर पटेल, फाफ डू प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स ने 12 ओवर तक 113 रन 6 विकेट गवा के बना दिए थे इस समय LSG का जीत की संभावना 98% तक थी।
इसके बाद आशुतोष शर्मा और विपराज निगम दोनों ने मिलकर आगे का मोर्चा सभाला और सिर्फ 19 गेंदों में 50 रन की साझेदारी 7वे विकेट के जड़ दी जिसमें विपराज निगम 39 रन 15 गेंदों पर बनाए विपराज निगम अपनी पारी में 2 सिक्स और 5 चौके लगाए इसके बाद 168 के स्कोर पर विपराज निगम अपना विकेट गवा बैठे।
इसके बाद का मोर्चा बाकी खिलाड़ियों के साथ आशुतोष शर्मा ने सभाला और एक हारा हुआ मैच जीता दिया।
विपराज निगम कौन है
विपराज निगम 20 वर्षीय एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो लोग स्पिन के गेंदबाजी के साथ दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं विपराज निगम उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं इन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान काफी सुर्खियों में रहे थे उन्होंने 7 मैच में 8 विकेट लिए थे इसके साथ ही आंध्र के खिलाफ 8 गेंदों में 27 रन बनाए थे जिसके चलते उत्तर प्रदेश मैच जीत गए थी