CSK Ka Baap Kaun Hai नमस्कार दोस्तों आईपीएल शुरू होते ही क्रिकेट प्रेमी गुगल पर सीएसके का बाप कौन है और CSK का मालिक कौन है यह सर्च करना शुरू करते हैं अगर आप भी CSK Ka Baap Kaun Hai यह जानना चाहते हैं तो आप एक सही आर्टिकल पर आए हैं हमने इस आर्टिकल में आपको CSK Ka Baap Kaun Hai यह बताया है।
दोस्तों आईपीएल का 18 सीजन शुरू हो गया है इसके शुरू होते ही टीम के फैंस एक दूसरी की टीम का बाप कौन है यह पता लगाने में लगे रहते हैं और उनको जवाब नहीं मिलता तो वह गुगल पर सर्च करने लगते हैं।
ये भी पढ़िए: IPL Ka Baap Kaun Hai 2025 | आईपीएल का बाप कौन है
ये भी पढ़िए: IPL 2025 SRHvsRR, CSKvsMI मैच में बने यह 5 नए रिकॉर्ड, यहां जाने
CSK Ka Baap Kaun Hai 2025
यहां पर हम सीएसके टीम का बाप कौन है यह बताएंगे जो हेड तो हेड रिकॉर्ड, स्टेटस के हिसाब से होगे।
दोस्तों सीएसके टीम आईपीएल की प्रसिद्ध टीमों में से एक है इसी टीम ने आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेले हैं इस कारण इस टीम को आईपीएल का बाप भी कहा जाता है और इसी टीम ने आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल हारे हैं जिसमें 4 बार मुम्बई इंडियन इन्हें फाइनल में हराया है इस कारण फैंस मुंबई इंडियन को सीएसके का बाप भी कहते हैं।
दोस्तों चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में 10 फाइनल मैच खेले हैं जिसमें 5 फाइनल मैच जीतने में सफल रहे हैं इस कारण सीएसके का बाप महेंद्र सिंह धोनी को भी कहा जाता है क्योंकि उनकी कप्तानी में सीएसके टीम ने सभी फाइनल खेले हैं।
CSK और MI Final में Head To Head रिकॉर्ड
वर्ष | उपविजेता टीम | विजेता टीम |
---|---|---|
2010 | Mumbai Indians | Chennai Super Kings |
2013 | Chennai Super Kings | Mumbai Indians |
2015 | Chennai Super Kings | Mumbai Indians |
2019 | Chennai Super Kings | Mumbai Indians |
चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
दोस्तों चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का बाप कहा जाता है क्योंकि इस टीम ने सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीते हैं इसके साथ ही इस टीम की फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और इसी टीम ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेले हैं।
तोह इस टीम को आईपीएल का बाप कहते हैं इस चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल की सभी टीमों को कई बार हराया है हेड तो हेड रिकॉर्ड में सीएसके टीम सबसे आगे है सिर्फ मुंबई इंडियन को छोड़ के MI और CSK में हमेशा MI का प्रदर्शन बेहतर रहा है तोह इस कारण से सीएसके का बाप मुंबई इंडियन को भी कहा जाता है।
चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन है
दोस्तों चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक नारायणस्वामी श्रीनिवासन जी है इन्होंने 2008 में सीएसके टीम को खरीदा था और तब से अब तक वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक हैं।
Rohit Sharma और MSD आईपीएल के फैक्ट्स
कप्तान कुल महेंद्र सिंह धोनी को कहा जाता है जिन्होंने सीएसके टीम को आईपीएल में 10 बार फाइनल तक पहुंचाया जिसमें 5 बार ट्रॉफी जीतने में सफल रहे इसके साथ ही रोहित शर्मा ने 2013 से से मुंबई इंडियन के कप्तानी समानी और अपनी टीम को 5 बार फाइनल तक पहुंचाया जिसने पूरे 5 फाइनल जीते जिसमें से 4 फाइनल महेंद्र सिंह धोनी की टीम के खिलाफ हुए थे।
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड धोनी से कई बेहतर रहा है। इसके अलावा जब जब रोहित के टीम फाइनल में गई है तो जीत कर ही आई है फिलहार अब रोहित शर्मा मुंबई इंडियन के कप्तान नहीं हैं वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के भी धोनी अब कप्तान नहीं हैं।
FAQ : CSK Ka Baap Kaun Hai 2025
सीएसके का बाप कौन है?
CSK टीम को MI ने सबसे ज्यादा हराया है इसके साथ ही 4 बार आईपीएल फाइनल में भी मुंबई इंडियन ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है तोह MI को CSK का बाप कहा जाता है।
चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है?
चेन्नई सुपर किंग को धोनी ने सबसे ज्यादा ट्रॉफी जिताई है इस कारण धोनी को सीएसके का बाप कहते हैं।